हिंदी दिवस
“हिंदुस्तान की है शान हिंदी
हर हिंदुस्तानी की है पहचान हिंदी
एकता की अनुपम परंपरा है हिंदी
हर दिल का अरमान है हिंदी।”
हर वर्ष 14 सितंबर को संपूर्ण भारत में हिंदी दिवस मनाया जाता है। हिंदी भाषा के प्रति सम्मान प्रकट करने हेतु हर साल हम हिंदी दिवस को उत्साह से मनाते हैं।
निज भाषा उन्नति अहे सब उन्नति को मूल,
बिन निज भाषा ज्ञान के मिटत न हिय को शूल।
भारतीय संविधान ने हिंदी भाषा को 14 सितंबर 1949 को राज भाषा का दर्जा दिया। तब से लेकर आज तक हम हर साल हिंदी दिवस मनाते आ रहे हैं।
हिंदी दिवस के उपलक्ष में हमारे डी.डी पब्लिक स्कूल में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
हमारे विद्यालय के छोटे बच्चों ने बाल गणेश उत्सव में भाग लेकर सबका मन मोह लिया। बच्चों ने अपनी कविताओं के द्वारा सबको मंत्र मुग्ध किया ,और बड़े बच्चों ने पुरानी परंपरा को जीवित करते हुए दोहा प्रतियोगिता में सभी को कबीर दास जी,तुलसीदास जी जैसे अन्य संतों की याद दिला दी है ।
इस प्रकार हमने अपने डी. डी पब्लिक स्कूल के साथ हिंदी दिवस बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया।
DDPS Admissions Center
Near Punjab & Sindh Bank,
Garhi Cantt. Chowk ,Dehradun(UK)
Our hours
We are open on Monday – Saturday at 8:30 AM to 2:00 PM, except on holidays.
Contact us
Phone : +91-0135-2559361, +91-6399719881
Email : ddps.dun@gmail.com