Gandhi Jayanti 2021 Celebrations
“दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल”
हर वर्ष 2 अक्टूबर को संपूर्ण भारत में गांधी जयंती मनाई जाती है इस दिन महात्मा गांधी जी के साथ लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म दिवस भी मनाया जाता है। गांधीजी इस बात में विश्वास रखते थे कि हिंसा के रास्ते पर चलकर आप कभी भी अपने अधिकार नहीं पा सकते। उन्होंने विरोध करने के लिए सत्याग्रह का रास्ता अपनाया। 2 अक्टूबर को हर साल अब अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस भी मनाया जाता है। सत्य और अहिंसा को लेकर बापू के विचार हमेशा से न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया का मार्गदर्शन करते हैं और आगे भी करते रहेंगे।
गांधी जयंती के उपलक्ष्य में हमारे डी.डी. पब्लिक स्कूल में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।जिसमें हमारे सभी छोटे बड़े बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने बापू जी के चित्र बनाएं उनकी वेशभूषा धारण कर उनसे संबंधित विचार, नारे और कविताओं को प्रस्तुत किया।
इस प्रकार हमने अपनी डीडीपीएस परिवार के साथ गांधी जयंती का राष्ट्रीय पर्व बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया।

D.D Public School,
Near Punjab & Sindh Bank,
Garhi Cantt. Chowk ,Dehradun(UK)
Academics
Our hours
Monday – Saturday at 8:30 AM to 2:00 PM, except holidays.